जौनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व कुलदीप कुमार गुप्ता क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उ0नि0 चन्दन कुमार राय, उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता मय हमराह के देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के साथ धन्नेपुर तिराहा पर मामूर था कि एक सफेद
रंग कि स्कार्पियो जिस पर ब्लैक फ्लिम लगी हुयी थी आदमपुर रेलवे क्रासिंग की तरफ से आ रही थी कि पुलिस वालों को देखकर स्कार्पियो गाङी को बैक कर जाने लगा शक होने पर पुलिस बल के लोगो ने आगे बढकर रोकना चाहा तो गाड़ी खङी कर ड्राईवर तथा एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगे तभी पुलिस बल के लोगो ने 70-80 कदम जाते जाते ड्राइवर को हिकमत अमली से पकङ लिया तथा दूसरा व्यक्ति अधेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहा। पकङे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो उसने अपना नाम संगम यादव उर्फ शुभम यादव पुत्र तालुकदार यादव नि0 हुसैनाबाद शाहगंज जनपद जनपद व फरार व्यक्ति का नाम संतोष यादव उर्फ पद्दी पुत्र बाबूराम नि0 सीहीपुर थाना लाईन बाजार जनपद जौनपुर बताया। स्कार्पियों वाहन की तलाशी ली गयी तो गाङी के पिछले भाग मे दो 20-20 ली0 की सफेद पिपिया में देशी शराब बरामद हुआ व सीट के नीचे एक सफेद पालीथीन मे अखबारी कागज मे लपेट कर रखा अवैध 01 किग्रा 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त संगम यादव उर्फ शुभम यादव उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया है।अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र, थाना लाइनबाजार, जौनपुर।
2.उ0नि0 चन्दन कुमार राय, चौकी प्रभारी चौकियाधाम थाना लाइनबाजार जौनपुर।
3.उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज थाना लाइनबाजार, जौनपुर।
4. हे0का0 अच्छेलाल यादव, थाना लाइनबाजार, जौनपुर।
5.का0 रोशन यादव, का0 कुलदीप मौर्या, का0 हिमांशु राव,का0 नीरज कुमार,का0 सुधीर कुमार, थाना लाइनबाजार, जौनपुर।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें