एसडीएम और डिप्टी सीएमओ ने अवैध अस्पताल व पैथालॉजी सेंटर पर की छापेमारी,एक प्राइवेट चिकित्सक को पुलिस ने लिया हिरासत में

एसडीएम और डिप्टी सीएमओ ने अवैध अस्पताल व पैथालॉजी सेंटर पर की छापेमारी,एक प्राइवेट चिकित्सक को पुलिस ने लिया हिरासत में

जौनपुर । जौनपुर में मंगलवार को एसडीएम सदर और डिप्टी सीएमओ ने फर्जी अस्पताल और पैथालॉजी सेंटर पर छापेमारी की है।

हाईकोर्ट के निर्देश पर पैथोलॉजी सेंटर की जांच करने के लिए वो टीम के साथ आई थीं। ताला बंद मिलने के कारण ताले को तुड़वाया गया। पैथोलॉजी के संचालक के खिलाफ नोटिस भेजी जा रही है। छापेमारी के बाद दोनों को सील कर दिया गया है। इस दौरान एक प्राइवेट चिकित्सक को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है।

एसडीएम सदर ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जिले में झोलाछाप चिकित्सक, फ़र्ज़ी अस्पताल और पैथालॉजी सेंटर के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम पैथोलॉजी के लोकेशन के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही थीं। इस दौरान स्थानीय निवासी द्वारा गली में चल रहे एक अस्पताल की तरफ इशारा किया गया। एसडीएम सदर और डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में टीम जैसे ही टीम पहुंची अस्पताल में हड़कंप मच गया।

मरीजों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रेफर कराया गया। एसडीम और डिप्टी सीएमओ ने चिकित्सक को पुलिस के हवाले कर दिया। पैथोलॉजी सेंटर गेट सहित चार ताले काटकर तीन अंदर दाखिल हुई। पैथोलॉजी से संबंधित दस्तावेज पैड रजिस्टर को जप्त कर लिया गया और पैथोलॉजी सेंटर को भी सील कर दिया गया। डिप्टी सीएमओ ने देखा कि अस्पताल में एलोपैथिक की दवाई दी जा रही। वहीं 3 मरीजों को ड्रिप भी चढ़ रही थी। अस्पताल को प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.एस.के पटेल को बुला कर सील करा दिया। मौके पर मिले 3 मरीज टाइफाइड और मलेरिया से ग्रसित थे। साभार टीएम।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने