जौनपुर,गोरखपुर, चंदौली, देवरिया समेत 12 जिलों के युवाओं की बल्ले-बल्ले

जौनपुर,गोरखपुर, चंदौली, देवरिया समेत 12 जिलों के युवाओं की बल्ले-बल्ले

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, चंदौली, देवरिया, जौनपुर समेत 12 जिलों के युवाओं की बल्ले-बल्ले होने वाली हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इन जिलों के युवाओं के लिए 16 नवंबर से अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन होने वाला हैं।

इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।
खबर के अनुसार सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के निदेशक ऋषि दुबे ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले व तहसील वार आवेदनों को व्यवस्थित किया जा रहा है। अक्टूबर महीने में 12 जिलों की रैली का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

कब होगी अग्निवीर भर्ती रैली।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, चंदौली, गाजीपुर, देवरिया, जौनपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, मऊ, संतरविदास नगर (भदोही) के युवाओं के लिए 16 नंवबर से अग्निवीर भर्ती शुरू होगी और छह दिसंबर तक चलेगी।

इन पदों पर होगी भर्ती।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत भारतीय सेना में अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर स्टोरकीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें। साभार एचएन।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने