भूमि विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पुलिस ने 18 लोगों के विरूद्ध मुकदमा किया दर्ज

भूमि विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पुलिस ने 18 लोगों के विरूद्ध मुकदमा किया दर्ज

आजमगढ़ । जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में भूमि विवाद का मामला सामने आया है। कस्बा निवासी शमीम अहमद पुत्र औरंगजेब ने बताया कि 2016 में एक जमीन मकान समेत खरीदा था। जमीन में कुछ विवाद होने की वजह से एसडीएम बुढ़नपुर को प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें तहसीलदार ने और लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर 29 जून के आदेश में प्रार्थी के निर्माण कार्य में बाधा ना उत्पन्न होने का आदेश पारित किया था। फिर भी विपक्षी द्वारा बार-बार अवरोध उत्पन्न किया जा रहा था।

शनिवार को समाधान दिवस पर प्रार्थी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें मौजूदा प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्माण कार्य करने की अनुमति दे दी। रविवार सुबह जब प्रार्थी शमीम द्वारा उसी जमीन पर निर्माण शुरू किया गया तो विपक्षी हेमंत पुत्र देवी धमकी देने लगा और अपने दर्जनों साथियों को बुला लिया। निर्माण कार्य शुरू होते ही विपक्षी जुट कर प्रार्थी के भाई अब्दुल रहीम व भतीजा आरिफ को मारने पीटने लगे। जब वह जान बचाकर अपने घर में भागा तो विपक्षी वहां भी पहुंच गए और उसे मारने लगे।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि 2 फीट की दीवार गिरा दी गई थी जिसका पुनः निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इतने में विपक्षी हमला कर दिए जिसका वीडियो फुटेज है। विपक्षियों की तहरीर पर 18 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

एसपी ग्रामीण बोले मामले की हो रही जांच
इस बारे में जिले के एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जिसके बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। शमीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने