ग्राम प्रधान की हत्या करने जा रहे 6 शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया अरेस्ट,कार्बाइन और कारतूस बरामद

ग्राम प्रधान की हत्या करने जा रहे 6 शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया अरेस्ट,कार्बाइन और कारतूस बरामद

सुल्तानपुर। जनपद पुलिस ने 6 शातिर अपराधियों को अरेस्ट किया गया है जो कि ग्राम के प्रधान की हत्या करने जा रहे थे। बदमाशों के पास से पुलिस ने 9 एमएम की कार्बाइन और 2 कारतूस बरामद।

अवैध पिस्टल, 4 तमंचा और 16 कारतूस और खोखा बरामद। लूट के आभूषण, चोरी की 2 बाइक, 5500 नगदी भी बरामद। पकड़े गए 5 बदमाश जौनपुर के रहने वाले। जबकि एक बदमाश सुल्तानपुर रहने वाला। बदमाशों पर हत्या, लूट ,जैसे कई गंभीर मामले पहले से हैं दर्ज। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कैथीजलालपुर से पकड़े गए बदमाश। जिस पर हरकत में आई पुलिस ने दोस्तपुर थानाक्षेत्र के कैथीजलालपुर मोड़ पर घेराबंदी कर दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों को पकड़ लिया जबकि बाइक सवार दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए।

पकड़े गए बदमाशों में जौनपुर के सरपतहा गांव के रहने वाले इंद्रेश तिवारी, दीपांकल उर्फ हिमांशु तिवारी, मनीष तिवारी, चित्रेश तिवारी शामिल रहे। जबकि सिंटू मिश्रा उर्फ सनकी जौनपुर के सरायख्वाजा और अमूल सिंह उर्फ रवि सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थानाक्षेत्र के रवनिया पश्चिम गांव का बताया जा रहा है। पुलिस की माने तो इंद्रेश तिवारी 2020 में रवनिया पश्चिम लाल सिंह के भठ्ठे पर रहता था। लाल सिंह और इसी गांव के रहने वाले राज नारायण यादव के बीच चुनावी रंजिश थी। जिसमें इंद्रेश ने राजनारायण की ओर के दो लोगों की हत्या कर दी थी और लालसिंह के परिजनों के साथ जेल में बंद था। वर्तमान में वो इंद्रेश जमानत पर छूटा हुआ था।

इधर मुकदमें की पैरोकारी प्रधान राज नारायण यादव लगातार कर रहे थे। लिहाजा जेल में बंद लाल सिंह के पुत्र लिटिल सिंह उर्फ चंद्रभूषण सिंह के साथ मिलकर इंद्रेश ने राज नारायण यादव को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और उसी प्लान के हिसाब से ये आज भोर में अत्याधुनिक कार्बाइन, पिस्टल और 4 तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस लेकर सुल्तानपुर आ रहे थे। लेकिन पुलिस ने इनके मंसूबों को फेल कर दिया। बहरहाल पुलिस ने इनके पास से असलहों के साथ साथ लूटे गए आभूषण, चोरी की दो बाइक, 5500 नगदी आधार कार्ड और मोबाइल बरामद किया है। साभार जेटी।

पकड़े गए 6 शातिर बदमाश 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने