जयपुर । करणी विहार थाना इलाके में एक बिजनेसमैन का अपहरण कर 45 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने पत्नी को फोन कर धमकाया कि उसके पति को सही सलामत चाहती हो तो जल्दी पैसों का इंतजाम कर दो।
अपहरण करने के बाद से लगातार धमकी भरे फोन आने पर पीड़िता ने थाने में पति के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस टीमें अपहरण हुए बिजनेसमैन की तलाश कर रही है।
एसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि आम्रपाली नगर गांधी पथ निवासी विराट शर्मा (40) का अपहरण हुआ है। विराट की पत्नी शिखा श्रीवास्तव (38) ने मामला दर्ज करवाया है कि उनका पति विराट ऑनलाइन साइट्स पर बिजनेस करते है और 8 सितम्बर को वह घर से एक्टिवा लेकर निकले थे। देर शाम तक वापस नहीं आए तो फोन किया और बात होने पर बताया कि स्कूटी पंचर हो गई है, थोड़ी देर में आ रहा है। वहीं एक घंटे बाद दोबारा बात होने पर घबराए हुए लगे और विराट बोले की मोबाइल बैटरी डिस्चार्ज हो रही है, इसलिए बात नहीं हो पाएगी। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। परिचितों और रिश्तेदारों को फोन कर विराट के बारे में पूछा। सभी ने विराट से मिलने की बात से मना कर दिया। अगले दिन 9 सितंबर की रात को धमकी भरे फोन आने शुरू हो गए। फोन कर 45 लाख रुपए की फिरौती मांगते हुए कहा कि तुम्हारे पति को उठा लिया है। यदि सही सलामत चाहते हो तो जल्दी से जल्दी पैसों का इंतजाम करो और साथ ही यह बात किसी को बताई तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने पति विराट से भी बात करवाई। विराट ने भी पैसों का इंतजाम करने के लिए कहा। डर के मारे समझ नहीं आया। लगातार धमकी भरे फोन आने पर फैमिली फ्रेंड्स को बताया। लोगों से बात करने पर सोमवार रात मामला दर्ज करवाया। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर अपहरण हुए विराट की तलाश में जुट गई है। साथ ही अपहरणकर्ताओं के धमकी भरे फोन करने वाले मोबाइल नंबरों की लोकेशन उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आई। इसके बाद पुलिस की एक टीम को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अपहरणकर्ता और अपहरण हुए विराट की तलाश के लिए भेजा गया है। साभार हि.स.।
![]() |
© परमार टाइम्स |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें