आजमगढ़ । जिले के एसपी अनुराग आर्य ने अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत संगठित अपराध करने वाले अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले के एसपी ने हत्या और गोवध में संलिप्त रहे पांच अपराधियों के विरूद्ध थाना जहानागंज व थाना सरायमीर की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिसमें हत्या में तीन और गोवध में दो अपराधियों की निगरानी की जा रही है। इन आरोपियों में शिवानंद चौबे पुत्र जयनाथ चौबे, हत्या, पिन्टू यादव पुत्र राम किशुन यादव, हत्या, बृजेश यादव उर्फ ललई यादव पुत्र इन्द्रासन यादव हत्या, बदरूद्दीन पुत्र शमसुल हक निवासी और सादिक उर्फ सारिक पुत्र इस्तखार पर गोवध का आरोप है। इसके साथ ही जिले में एक दिन पूर्व चलाए गए ऑपरेशन वज्रपात में 24 घंटे के भीतर 16 लुटेरों की गिरफ्तारी की गई थी। इनमें तीन आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ भी हुई थी।
24 गैंग रजिस्टर्ड, 356 पर गैंगेस्टर की कार्रवाई
एसपी अनुराग आर्य ने संगठित अपराध करने वाले 24 गैंग को रजिस्टर्ड किया है। इनमें प्रमुख रूप से गुरूप्रसाद गैंग, मुस्तकीम गैंग, दिनेश कुमार गैंग, हमजा गैंग, दीपक यादव गैंग, निजामुद्दीन गैंग, अमित सिंह गैंग, राकेश मिश्रा गैंग, नौशाद गैंग, योगेन्द्र यादव गैंग,इम्तियाज गैंग, झिन्कू यादव गैंग और नबी सरवर गैंग, रफीक गैंग, इकलाख गैंग और बड़कई गैंग, नैनेष यादव गैंग और एकलाख गैंग और धीरेन्द्र सिंह उर्फ धीरू गैंग, रंगेश यादव गैंग, सूरज गैंग और एहसान कसाई गैंग और सोनू उर्फ जावेद गैंग शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में 69 मुकदमों में 344 अपराधियों पर कार्रवाई की गई है। जिले में 930 अपराधियों के विरूद्ध गुंडा एक्ट, 138 को जिला बदर, 232 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिले के 428 आरोपियों पर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही माफियाओं की अवैध संपत्तियों को लगातार 14 A गैंगेस्टर अधिनियम के तहत कुर्क भी किया जा रहा है, जिससे जिले में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। साभार डीबी।
![]() |
एसपी आजमगढ, अनुराग आर्य |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें