केनरा बैंक के सौजन्य से किसानों के लिए लगाया गया ऋण मेला,50 किसानों ने कराया नामांकन

केनरा बैंक के सौजन्य से किसानों के लिए लगाया गया ऋण मेला,50 किसानों ने कराया नामांकन

संदीप गुप्ता, तेजीबाजार

जौनपुर । तेजीबाज़ार थाना क्षेत्र के उमरी खुर्द प्राइमरी पाठशाला प्रांगण में केनरा बैक बदलापुर द्वारा किसान ऋण मेले का आयोजन किया गया।

जिसमे किसान क्रेडिट कार्ड, डेयरी फार्म खोलने, पशु पालन, मुर्गी,बकरी , मछली, पालन खेती उपकरण, टैक्टर ऋण अन्य मशीनरी ऋ्ण पर शाखा प्रबन्धक विपुल कुमार राय ने विभिन्न ऋणो के बारे में बिस्तार रूप से किसानो को बताया तथा, खेती व अन्य रोजगार पर ऋण दिये जाने के बारे मे भी समझाया ! शाखा प्रबन्धक के साथ फील्ड अफसर लक्ष्मीकान्त सिंह, बैक कर्मचारी विजय सिह, एडवोकेट विनोद कुमार तिगुनाइत, शैलेन्द्र कुमार ने सभी प्रकार के किसान ऋण सुविधा हेतु सहयोग करने का आश्वासन दिया । मेले में पच्चास से अधिक किसानों ने नामांकन ऋण फार्म भरकर जमा किया, वही मौके पर ग्राम प्रधान राकेश बिन्द, शिवसहाय ,वरूण कुमार, प्रमीला देवी सहित सैकडो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने