सैदपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

सैदपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

गाजीपुर। सैदपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर पारंगत किया जा रहा है। प्रशिक्षकों ने बताया कि निपुण भारत मिशन भारत सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है। यह 22 सप्ताह का कार्यक्रम है। शिक्षकों को निर्धारित कार्यक्रम के तहत कालांश के हिसाब से प्रतिदिन बच्चों को पढ़ाना है।

खंड शिक्षा अधिकारी सैदपुर आलोक यादव मध्य में

बीआरसी केंद्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक यादव के निर्देशन में चल रहे प्रशिक्षण में 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इसके अंतर्गत बेसिक शिक्षा में प्रत्येक कक्षा के पठन के लक्ष्य को निर्धारित किया गया है। अब कोई भी शिक्षक मनमाने तौर पर बच्चों को नहीं पढ़ा सकेगा। इसके लिए शेड्यूल निर्धारित कर दिया गया है। मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए 22 सप्ताह का समय दिया गया है। प्रत्येक सप्ताह पढ़ाने का प्लान भी सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।

एसआरजी प्रीति, एआरपी विजय अमृत राज, अभिषेक यादव, राजेश कुमार गिरी, रामजीत यादव, राकेश कुमार सिंह ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित शिक्षक

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने