आजमगढ़ । जनपद में 8वीं की छात्रा से अपहरण के बाद रेप का मामला सामने आया है। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला पवई थानाक्षेत्र का है।
छात्रा के पिता का आरोप है कि शेखर पासवान और उसका भाई बेटी का अपहरण कर मुंबई ले गया। वहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। इसके बाद उसने बेटी को बेचने का प्रयास किया। बेटी किसी प्रकार से गोरखपुर आई।
चाइल्ड लाइन के सहयोग से वह घर पहुंची। पिता का कहना है कि दबंगों की तरफ से मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। इसमें स्थानीय दबंग सुशील सिंह और अन्य लोग भी शामिल हैं।
पुलिस बोली जमीनी विवाद का मामला
पुलिस ने मामले में किसी तरह की धमकी से इंकार किया है। पवई थाने के इंस्पेक्टर रत्नेश दूबे ने बताया कि यह जमीनी विवाद का मामला है। जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।
![]() |
पीड़ित छात्रा, फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें