नई दिल्ली। गाजीपुर सिटी से आनंद विहार के बीच चलने वाली सुहेलदेव सुपर फास्ट एक्सप्रेस में एक और स्टॉपेज जुड़ गया है। जौनपुर में ट्रेन अब डोभी रेलवे स्टेशन पर भी रुकेंगी।
हफ्ते में चार दिन चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस का नया ठहराव डोभी स्टेशन भी होगा। रेलवे ने इस अतिरिक्त स्टॉपेज के आदेश जारी कर दिए। रेलवे के अनुसार गाजीपुर सिटी से चलने वाली ट्रेन (22419) डोभी स्टेशन पर शाम 6.18 पहुंचेगी। जबकि आनंद विहार से चलने वाली ट्रेन (22420) डोभी पर शाम को 6.13 बजे पहुंचेंगी। रेलवे ने इस स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव रखा गया है। वाराणसी मंडल में चल रहे डबलिंग का काम पूरा होने के बाद रेलवे ने यात्री सुविधा के लिए नए स्टेशन पर ठहराव रखा गया है। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें