जौनपुर । 'अनमय' बचाओ अभियान के अंतर्गत मंगलवार को बीआरपी इण्टर कालेज में व्यापक रूप से स्कूली छात्रों ने मद्द की। अभियान की अगुवाई करते हुए विकास तिवारी ने सर्वप्रथम महाविद्यालय व इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुभाष सिंह के सहयोग से कालेज की प्रत्येक कक्षाओं में जाकर बच्चों से मदद की अपील करने पर भारी संख्या में छात्र आगे आए।
गौरतलब हो, सुल्तानपुर जनपद का निवासी 7 माह का अनमय स्पाइनल मस्कुलर अट्रोपी टाइप वन नामक गम्भीर बीमारी से जूझ रहा है जिसके इलाज के लिए लगभग 16 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। तमाम समाजसेवियों व निजी संस्थाओं ने मासूम अनमय मदद की एक मुहिम चला रखी है। इस क्रम में जौनपुर के युवाओं की एक टोली विकास तिवारी के नेतृत्व में 'अनमय बचाओ' अभियान लिखा बैनर तथा सहायता बॉक्स लेकर बीआरपी कालेज व डिग्री कालेज पहुंचे। जहां व्यापक स्तर पर मदद को चलाए जा रहे अभियान में स्कूली छात्रों में अनमय को बचाने के लिये आगे आए और धनराशि जमा कराने में मम्मी और पापा आदि से अनमय के खाते में भेजने की बात कही। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मौके पर ही सहायता बॉक्स में बारी-बारी से अनमय के इलाज के लिए धनराशि दी।
अनमय बचाओ अभियान मुहिम चला रहे विकास तिवारी ने कहा कि बीआरपी कालेज के प्रधानाचार्य को मैं धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने स्वयं दूरभाष पर सम्पर्क करके अभियान से जुड़े सदस्यों को अपने महाविद्यालय के छात्र-छत्राओं के बीच उपस्थित होकर अपील करने के लिए आमंत्रित किया। जहां अभियान को और अधिक ताकत देने का संकल्प लिया।
छात्र-छत्राओं को सम्बोधित करते हुए अतुल सिंह ने कहा कि मात्र एक सप्ताह के अथक प्रयासों से हम सभी ने मदद के लिए लगभग 1 करोड़ 60 लाख की धनराशि इकट्ठा कर ली है, बाकी की धनराशि को इकट्ठा करने के लिए हमें अपने प्रयासों को चौदह गुना और अधिक बढ़ाकर जन-जन को जागरूक करते हुए जनपद के हर घर से मदद की गुहार लगानी होगी। इसमें खासकर छात्र अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी जी जान से अनमय की मदद में लगे हुए हैं और हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक दिन जनपद के अन्य और महाविद्यालयों में जाकर इस मुहिम को गति देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद के अन्य विद्यालय व महाविद्यालयों में विगत दिनों से यह मुहिम चलाई जा रही है जहां अधिक संख्या में छात्र व छत्राओं ने मदद के लिए अर्थदान भी दिया है। साभार हि.स.।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें