सुपौल । जिले के त्रिवेणीगंज थाना इलाके की है. औरलाहा वार्ड-5 में स्टेज प्रोग्राम था. पुलिस इस वायरल वीडियो की जांच कर रही है।
बिहार में सुपौल में एक बार फिर तमंचे पर डिस्को करने का वीडियो वायरल हुआ है. भोजपुरी के अश्लील गाने पर जमकर डांस हो रहा है. डांसर के दोनों हाथों में पिस्टल है जिसे वो लहराते हुए नाच रही है. अश्लील गाने पर डांस के साथ स्टेज पर एक बदमाश किस्म का लड़का है जो स्टेज पर ही फायरिंग कर दहशत फैला रहा है. यह तस्वीर सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना इलाके की है. औरलाहा वार्ड 5 में एक स्टेज प्रोग्राम के दौरान ठांय-ठांय फायरिंग की जा रही है.
अनंत पूजा के मौके पर हुआ कार्यक्रम
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ऑर्केस्ट्रा में अश्लील भोजपुरी गाने पर पिस्टल लहराकर डांस करते हुए एक महिला कलाकार नजर आ रही है. इतना ही नहीं डांस के दौरान ही स्टेज पर गमछा ओढ़े एक युवक ने पिस्टल से फायरिंग भी कर दी. उसने गोली शामियाना की ओर करके चलाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो बीते 11 सितंबर की रात का बताया जा रहा है. अनंत पूजा के मौके पर त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के औरलाहा पंचायत के वार्ड 5 में ऑर्केस्ट्रा का प्रोग्राम का आयोजन हुआ था. इसी दौरान प्रोग्राम में मौजूद शख्स ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. हालांकि एबीपी न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई
इधर, स्टेज पर पिस्टल लहराने के कुछ देर बाद डांसर ने पिस्टल युवक को लौटा दी. इस दौरान स्टेज पर खड़ा युवक पिस्टल से फायरिंग करने का प्रयास करने लगा. काफी कोशिश करने के बाद जब फायर नहीं हुआ तो वह ग्रीन रूम चला गया. कुछ मिनटों बाद युवक अपने चेहरे पर गमछा लपेटकर स्टेज पर दोबारा आया और पिस्टल से फायरिंग भी कर दी. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई. त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस जांच में जुट गई है. साभार एबीपी न्यूज।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें