फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट ने किस्त नहीं जमा करने पर महिला के ऊपर चढा दिया ट्रैक्टर,महिला की हुई मौत

फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट ने किस्त नहीं जमा करने पर महिला के ऊपर चढा दिया ट्रैक्टर,महिला की हुई मौत

हजारीबाग । जिले के एक किसान की बेटी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि महिंद्रा फाइनेंस की ओर से ट्रैक्टर की किस्त के भुगतान के लिए कार से कुछ लोग आए थे. जब किसान किस्त का पैसा नहीं दे सका, तो ट्रैक्टर खींच कर ले जाने लगे.

मिथिलेश की बेटी ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी. आगे जाकर ट्रैक्टर को खड़ा कर दिया और कार में बैठकर भाग गए. इस घटना के बाद हजारीबाग में सनसनी फैल गई.

दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा- एसपी
घटना को लेकर हजारीबाग के एसपी मनोज रत्न चौथे ने कहा, "आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया जाएगा. किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा."

छह किस्तें बाकी थीं, किसान पैसे देने भी गया था
जानकारी के अनुसार, हजारीबाग के इचाक प्रखंड के सिझूवा निवासी दिव्यांग मिथिलेश कुमार मेहता ने 2018 में एक ट्रैक्टर फाइनेंस कराया था. ट्रैक्टर की कुल 6 किस्तें बाकी थीं. इसे भरने को लेकर बराबर दवाब बनाया जा रहा था.

इसके बाद 11 सितंबर को मिथिलेश 1 लाख 20 हजार रुपये लेकर फाइनेंस कंपनी के कार्यालय गए थे. मगर, मैनेजर ने 1 लाख 30 हजार रुपये की मांग कर पैसा वापस कर दिया. वह 22 सितंबर को किस्त जमा करने की बात बोलकर वहां से वापस लौट आए.

15 सितंबर को मिथिलेश के घर ट्रैक्टर जब्त करने 4 लोग कार से पहुंचे और ट्रैक्टर लेकर जाने लगे. इसके बाद इचाक मोड़ पर मिथिलेश की बेटी मोनिका ने पिता के ट्रैक्टर को ले जाते देखा, तो वह उन लोगों को रोकने लगी. वह ट्रैक्टर के सामने बैठकर चोर-चोर चिल्लाने लगी. इस पर उसके ऊपर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया. साभार आज तक।

मृत मोनिका, फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने