जौनपुर । रविवार को सुबह सुबह ही हैदरपुर बाजार की सैकङों जनता ने स्थानीय नेता डॉ प्रभात विक्रम सिंह के नेतृत्व में बक्शा-लोहिन्दा सम्पर्क मार्ग के हैदरपुर बाजार में आवागमन बाधित कर दिया ।
कुछ समय के लिए लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । डॉ प्रभात विक्रम सिंह का कहना है कि ये संपर्क मार्ग पूरी तरह से टूट चुकी है जिससे चलना दूभर है,दर्जनों बार पिछले 5-6 वर्षो से जिलाधिकारी महोदय को लिखित ज्ञापन देकर गुजारिश की जा चुकी है-परंतु आज तक कोई कार्रवाई नही हुई । क्षेत्र के स्थानीय विधायक मल्हनी के लकी यादव जी और बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा जी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं । किसी भी जनप्रतिनिधि को जनमस्याओ से कोई सरोकार नही है । मौके पर बक्शा थानाध्यक्ष श्री त्रिवेणी सिंह ने आकर लोगो की समस्याओं को सुना और क्षेत्रवासियों ने उनको ज्ञापन देते हुए जिलाधिकारी से मंदद की पुनः अपील की है । मौके पर डॉ प्रभात विक्रम सिंह जी के साथ कल्लू सिंह,शैलेश सिंह,शरद सिंह बुल्ले ,देवी गुप्ता,राजेश,विनोद,कचौड़ी, केपी,समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।
![]() |
थाना अध्यक्ष बक्सा को ज्ञापन देते डॉ प्रभात |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें