सिकरारा पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

सिकरारा पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

जौनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी सदर श्री संत प्रसाद उपाध्याय के कुशल पर्यवेक्षण में मुझ थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी के देखरेख मे मै उ0नि0 विजय  शंकर यादव  मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध ब्यक्ति संदिग्ध वाहन करता हुआ लालाबाजार में मामूर था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि साहब आपके मुकदमें से

सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रमोद कुमार गौतम पुत्र विजई गौतम नि0 नाथूपुर रामनगर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर इस समय बरगूदर पुल पर मौजूद है और किसी का इंतजार कर रहा है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है, मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके हमराही कर्मचारीगण को मुखबिर खास की सूचना से अवगत कराते हुए मय मुखबिर खास के प्रस्थान कर बरगूदरपुल पहुचा तो थोड़ी  दूर से ही मुखबिर खास ने इशारा  करके बताया कि साहब वही प्रमोद गौतम है, इशारा करके मुखबिर खास पीछे हट गया कि हम पुलिस वाले मुखबिर खास द्वारा इंगित ब्यक्ति के नजदीक पहुंच कर हिकमत अमली से घेर घार कर पकड़ लिये, नाम पता पूछा गया तो अपना नाम प्रमोद कुमार गौतम पुत्र विजई गौतम नि0 नाथूपुर रामनगर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर उम्र करीब 32 वर्ष बताया, जिसे जुर्म से अवगत कराते हुए कारण गिरफ्तारी बताकर बाकायदा बजाफ्ता हिरासत पुलिस में लिया गया, दौराने गिरफ्तारी मा0 आयोग व उच्चतम न्यायालय के आदेशो निर्देशो का अक्षरः पालन किया गया,।  अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1.प्रमोद कुमार गौतम पुत्र विजई गौतम नि0 नाथूपुर रामनगर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।

आपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0- 260/2022 धारा 376 IPC थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1.थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
2.उ0नि0 विजय शंकर यादव  थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
3. का0 अजय कुमार राव, का0 रोहित कुमार, का0 संदीप कुमार शर्मा, का0 गौरव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।

पकड़ा गया आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने