फेसबुक पर हुआ प्यार,शादी का झांसा देकर युवक ने सात महीने तक किया यौन शोषण, फिर शादी, तीन महीने बाद मोबाइल बंद कर हुआ फरार

फेसबुक पर हुआ प्यार,शादी का झांसा देकर युवक ने सात महीने तक किया यौन शोषण, फिर शादी, तीन महीने बाद मोबाइल बंद कर हुआ फरार

मुजफ्फरपुर । नगर थाना क्षेत्र की एक युवती फेसबुक से प्यार के चक्कर में मुसीबत में फंस गयी है.

युवती के कथित प्रेमी ने पहले शादी का झांसा देकर सात महीने तक यौन शोषण किया. फिर शादी का दबाव देने पर खबड़ा स्थित शिव मंदिर में शादी भी कर ली. तीन माह तक रामदयालु में एक किराये के कमरे में पत्नी बनाकर रखा. फिर, मोबाइल ऑफ कर फरार हो गया है. पीड़िता अब इंसाफ के लिए नगर, महिला, सदर और काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की चक्कर काट रही है. चारों थाने की पुलिस दूसरे थानाक्षेत्र का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ रही है. पीड़िता ने शुक्रवार को एसएसपी जयंतकांत से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगायी है.

एसपी के आदेश पर शिकायत दर्ज

एसएसपी के आदेश पर देर शाम नगर थाने में पीड़िता की लिखित शिकायत ली गयी है. आरोपित युवक मिठनपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह एक निजी बैंक में पोस्टेड है. पीड़िता ने नगर पुलिस को बताया है कि वह शहर के एक आभूषण दुकान में काम करती है. दो साल पहले फेसबुक के माध्यम से मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट के रहने वाले एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती के बाद प्यार हुआ था. इसके बाद आरोपित युवक ने सात माह तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. इस दौरान वह अपने घर भी ले गया. जब शादी का दबाव बनाया, तो शिव मंदिर में उसने शादी कर ली. फिर, तीन माह बाद मां की बीमारी का बहाना बनाकर मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो गया.

आरोपित ने दूसरी लड़की से कर लिया है इंगेजमेंट

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके कथित प्रेमी सह पति के पिता एक बड़े राजनीति पार्टी से जुड़े हैं. इसकी धमकी देकर अब उसने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया है. उसको अंधेरे में रख कर उससे मंदिर में शादी करने से पहले ही दूसरी लड़की से इंगेजमेंट कर लिया था. इसकी फोटो भी उसे मिली है. उसने नगर थाने की पुलिस को फोटो भी दिया है. साभार पीके।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने