मछलीशहर सांसद बीपी सरोज के प्रयास से जौनपुर से भदोही मार्ग का कार्य शुर

मछलीशहर सांसद बीपी सरोज के प्रयास से जौनपुर से भदोही मार्ग का कार्य शुर

जौनपुर । मछलीशहर सांसद बीपी सरोज के अथक प्रयास से जौनपुर से भदोही मार्ग का कार्य शुरू हो गया है। नगर के सदरगंज स्थित भाजपा मंडल कार्यालय पर शुक्रवार को वार्ता के दौरान सांसद ने कहा कि पहले जो सड़कों पर गड्ढा हुआ है उसको भरा जाएगा।

इसके बाद बरसात समाप्त होने पर भदोही से जौनपुर मार्ग के निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वन विभाग से एनओसी प्राप्त हो गया है। सुबह एनएच के चीफ विनोद कन्नौजिया से बात हुई। गड्ढामुक्त करने का कार्य भदोही की तरफ से शुरू कर दिया गया है। सांसद ने कहा कि अब विपक्षियों को जो एक मुद्दा मिला था अब वह भी खत्म हो गया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी चंद्र प्रकाश सिंह, भाजपा मड़ियाहूं मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, रवि शंकर दुबे के साथ-साथ बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने