शारीरिक संबंध बनाने के बाद प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर की हत्या,पूछताछ में उसने कबूला अपना जुर्म

शारीरिक संबंध बनाने के बाद प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर की हत्या,पूछताछ में उसने कबूला अपना जुर्म

वाराणसी । जिले में एक युवती को गला दबाकर हत्या करने की वारदात का खुलासा हो गया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी कोई और नहीं, बल्कि युवती का प्रेमी है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल करके हत्या के पीछे की वजह बताई है। पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाराणसी के नवलपुर-बसहीं में 27 वर्षीय युवती की 23 सितंबर को गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो राजकुमार नामक शख्स शक के घेरे में आ गया। जब पूछताछ की तो वो शुरुआती जांच में पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब बयानों में अंतर पाया गया तो उससे सख्ती से पूछताछ की गई।

इसके बाद राजकुमार टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह युवती करीब तीन साल से मायके में रह रही थी। इस दौरान उसकी मुलाकात राजकुमार से हुई। राजकुमार ऑटो चलाने का काम करता है। राजकुमार शादीशुदा था, लेकिन इसके बावजूद उसने युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया।

राजकुमार युवती पर पैसे भी खर्च करता था। पिछले दिनों युवती को अपनी बहन के इलाज के लिए 40 हजार रुपये की जरूरत पड़ी। उसने जब पैसे मांगे तो साफ इनकार कर दिया। इस पर युवती ने धमकी दी कि वो अब कभी आगे उससे कोई रिश्ता नहीं जोड़ेगी।

पुलिस का कहना है कि युवती के अलग व्यवहार को देखकर राजकुमार ने ठान लिया था कि वो उसे जान से मार देगा। इसी साजिश के तहत उसने 27 सितंबर को सुनसान क्षेत्र में ले गया और उससे शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने दुपट्टे से युवती का गला दबा दिया। इसके बाद शव को रास्ते पर फेंककर फरार हो गया। लोहता थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। साभार एचबी।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने