जौनपुर । बक्शा थाना क्षेत्र के उटरुकला गांव में रेलवे अंडर पास के समीप बृहस्पतिवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए शव को चिता पर रखा था तभी पहुंची पुलिस ने शव को उठा लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक की अभी दो महीने पहले ही शादी हुई थी। पुलिस के अनुसार, उटरुकला रेलवे अंडर पास के समीप से गेटमैन से सूचना मिली कि मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जब तक पुलिस पहुंचती परिवार के लोग शव लेकर चले गए थे। जानकारी करने पर पता चला कि घटनास्थल के पास ही युवक की बाइक खड़ी थी।
मृतक बक्शा थाना क्षेत्र के ही गढ़ाबघराराय गांव निवासी शमशेर बिंद (22) पुत्र वंशराज बिंद था। उसकी चार जुलाई को ही शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन तक पत्नी ससुराल में रही। तीन दिन पहले ही पत्नी मायके चली गई।
ग्रामीणों ने बताया कि सई नदी के किनारे युवक का अंतिम संस्कार हो रहा। इसी समय वहां पहुंची पुलिस ने चिता से शव को उठवा लिया। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि युवक का शव को परिजन लेकर चले गए थे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कोई तहरीर पड़ती है तो कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पोस्टमार्टम कराया जाएगा। खाने को लेकर पारिवारिक विवाद के बाद आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। वैसे गहन जांच की जाएगी। साभार ए. यू।
![]() |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें