ललितपुर । उत्तर प्रदेश में ललितपुर के शहर कोतवाली थानाक्षेत्र में एक युवती ने शनिवार को कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता ने पुलिस प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
वहीं पुलिस ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए परिजनों पर ज़बरन बयान देने के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है।
लड़की ने अपने बयान में मामा के घर जाने की कही बात
शहर कोतवाली अन्तर्गत ग्राम अनौरा निवासी अनन्तराम ने बीती एक अगस्त को अपनी पुत्री आरती सहरिया 21 वर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर कोतवाली में दर्ज करवाई थी, लेकिन वह कुछ दिनों बाद घर वापिस आ गई। महिला पुलिस द्वारा युवती का मेडीकल परीक्षण कराया गया व युवती ने न्यायालय के समक्ष पेश होकर धारा 161 के बयान दिये थे कि वह अपनी मर्जी से बिना बताये मामा के घर गयी थी। आज युवती ने अपने घर के पास स्थित कुएं में कूंदकर आत्महत्या कर ली।
बीते 5 दिनों से रोज रात को बेटी को थाने बुलाता था दारोगा: पिता
मृतका के पिता अनंतराम ने कोतवाली में तैनात दारोगा कुलदीप यादव पर आरोप लगाते हुये बताया कि यह दरोगा उसकी पुत्री को बार-बार थाने में बुलाकर बयानों में परिवर्तन की बात कर प्रताड़ित करता था व बीते पांच दिनों से रोज रात में बुलाता था, जिससे परेशान होकर उसकी पुत्री ने आज कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली।
विरोधियों के खिलाफ बयान देने का परिजन बना रहे थे दबाव: SP
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि आरती सहरिया पुत्री अनंतराम की गुमशुदी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई थी व वह अपने आप ही घर वापिस आ गई थी। पिता अनंतराम के द्वारा 156(3) में 22 सितम्बर को मुकदमा 633/22 धारा 366, 506 आईपीसी में सदर कोतवाली में पंजीकृत कराया गया था। पुलिस द्वारा मेडिकल कराया गया तथा महिला पुलिस के समक्ष 161 के बयान दिया थे कि वह अपनी मर्जी से बिना बताये मामा के घर गयी थी व उसके साथ कोई जोर जबदस्ती नहीं हुयी। न्यायालय में परिजनों के द्वारा अपनी पुत्री पर विरोधियों के खिलाफ बयान देने को दबाव बनाया जा रहा था, इससे क्षुब्ध होकर लड़की द्वारा कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली गई है, पुलिस द्वारा शव को बाहर निकाल लिया गया है व अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। साभार पीके।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें