गाजीपुर । जिले में बीएसए हेमंत राव एक प्राथमिक स्कूल में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। स्कूल में उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रांगण में झाड़ू लगाना शुरू किया। इसके उपरांत जब उन्होंने देखा कि टॉयलेट भी गंदा है, तो ब्रश उठाकर उसे साफ करने लगे। एक दिन पहले रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा हाथों से टॉयलेट साफ करने की वजह से चर्चा में आए थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर हेमंत राव प्राथमिक विद्यालय नूरपुर सदर में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने यहां पर सफाई अभियान की शुरुआत की।
![]() |
शौचालय को साफ करते हुए बीएसए |
बीएसए ने विद्यालय में लगाई झाड़ू
बीएसए ने स्कूल पहुंचकर ग्राम प्रधान, स्कूल स्टाफ और ग्रामवासियों के साथ प्रांगण की सफाई करनी शुरू की। इस दौरान जब उन्हें विद्यालय का शौचालय गंदा मिला तो वह खुद ब्रश लेकर उसकी सफाई करने लगे। किसी अध्यापक ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
![]() |
स्कूल परिसर में झाड़ू लगाते बीएसए हेमंत राव |
स्वच्छता के लिए बच्चों को दिलाई शपथ
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वहां मौजूद सभी बच्चों को स्वच्छता पर शपथ दिलाते हुए जागरूक भी किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा स्वस्थ मस्तिष्क में स्वस्थ विचारों का संचार होता है और जब हम अपने आप को स्वच्छ रखेंगे, तभी ज्ञान को आत्मसात करने में आसानी होगी।
बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाया खाना
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाना भी खाया। उसके बाद बीएसए ने विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों और ग्राम प्रधान के साथ बैठक की। विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने के लिए सकारात्मक सहभागिता का आह्वान भी किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, ग्राम प्रधान रमेश यादव, प्रधानाध्यापक उषा किरन आदि लोग उपस्थित थे। साभार डीबी।
![]() |
स्कूल में बच्चों के साथ भोजन करते बेसिक शिक्षा अधिकारी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें