लखनऊ । सूखे की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक श्रावस्ती, गोंडा, चंदौली, जौनपुर समेत कई जिलों के किसानों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया हैं।
जिससे इनकी बल्ले-बल्ले हो रही हैं।
खबर के अनुसार यूपी के श्रावस्ती, चंदौली, जौनपुर, मिर्जापुर, गोंडा, कुशीनगर, आजमगढ़, बलिया, बहराइच, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, बलरामपुर समेत प्रदेश के 17 जिलों में इस साल सबसे कम बारिश हुई हैं। जिससे किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा हैं।
आपको बता दें की जिन जिलों में दलहन की खेती सबसे ज्यादा होती है। उन जिलों के किसानों को योगी सरकार के द्वारा चना और मसूर के 5.25 लाख मिनी किट उपलब्ध कराएगी। साथ ही साथ किसानों के बीच चना और मसूर का वितरण किया जायेगा।
इससे पहले योगी सरकार ने किसानों को सूखे से राहत देने के लिए तोरिया के दो लाख, सरसों के तीन लाख और मंडुआ के 40 हजार मिनी किट बांट रही है। वहीं सूखे की स्थिति को देखते हुए राजकीय नलकूपों पर 15 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ भू-राजस्व की वसूली पर भी रोक लगा दी हैं। साभार एचएन।
![]() |
सीएम योगी आदित्यनाथ, फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें