सिकरारा पुलिस ने एक शातिर मोटर साइकिल चोर को किया गिरफ्तार,चार मोटर साइकिल किया बरामद

सिकरारा पुलिस ने एक शातिर मोटर साइकिल चोर को किया गिरफ्तार,चार मोटर साइकिल किया बरामद

जौनपुर । अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर  के द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रमीण के कुशल निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा  रात्रि गस्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियो व वाहनो के खानापट्टी मोड़ पर थे कि एक मोटर साइकिल से दो व्यक्ति जौनपुर के तरफ से आते हुए दिखाई दिये रोक कर चेकिंग करने का प्रयास किया गया तो उसमें से पीछे बैठा हुआ व्यक्ति कुूद कर

भागने लगा एवं चालक मय गाड़ी सहित हड़बड़ाकर गिर गया जिसे दौडाकर मय वाहन के पकड़ लिया गया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विकास प्रजापति पुत्र रामराज प्रजापति निवासी मुरादगंज थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर बताया कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताया की मैं वाहन चोर हूँ और ये चोरी की मोटरसाइकिल है जिसे हम लोग सही जगह पर रखने जा रहे थे कि आप लोग पकड़ ले पकडे गये व्यक्ति से और पूछताछ किया गया तो जनपद के विभिन्न थानो से चोरी किये तीन और मोटरसाइकिल अपने घर से बरामद कराया । पकड़े गये व्यक्ति को उसके जुर्म व अधिकार से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर विधिक कार्यावाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1.विकास प्रजापति पुत्र रामराज प्रजापति निवासी मुरादगंज थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 42/2022 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 66/2022 धारा 411/413/414 /420 भादवि0 थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 89/2022 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।
4. मु0अ0सं0 252/2022 धारा 411/413/420 भादवि0 थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1. मो0सा0क0 रजिस्ट्रेशन नं0 UP 62 Y 1141 तथा चेचिस नं0 MBLHA11ATG4L01823 माडल HF डिलक्स रंग लाल काला स्लेटी।
2. मो0सा0 हीरो होण्डा CD डीलक्स  चेचिस नं 05629F03643।
3. मो0सा0 हिरो सूपर स्पलेण्डर जिस पर नम्बर प्लेट नही है । व इंजन नं0 JA05EGJ9B37319 चेचिस नं0 रगड़ कर मिटाया गया है । रंग काला व स्लेटी।
4. हिरो स्पलेण्डर + रंग काला स्लेटी चेचिस नं0 MBLHAW11XMHC65240।
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
2. उ0नि0 विजयशंकर यादव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
3.उ0नि0 मो0 जियाउद्दीन सिकरारा जनपद जौनपुर।
4. हे0का0 तेज कुमार  हे0का0 विरेन्द्र प्रसाद का0 जयचन्द कुमार  का0 सुगन्ध सिकरारा जनपद जौनपुर।

पकड़ा गया वाहन चोर

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने