प्रेमी को अपने घर में रोकने की जिद पर अड़ी शादीशुदा प्रेमिका को प्रेमी ने मौत के घाट उतारा, ऐसे हुआ खुलासा

प्रेमी को अपने घर में रोकने की जिद पर अड़ी शादीशुदा प्रेमिका को प्रेमी ने मौत के घाट उतारा, ऐसे हुआ खुलासा

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रेमी को अपने घर में रोकने की जिद पर अड़ी शादीशुदा प्रेमिका को प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद प्रेमी ने निर्वस्त्र हालत में ही प्रेमिका की लाश को पड़ोसी के घर के आंगन में छुपाना चाहा, लेकिन ग्रामीणों की नजर पड़ते ही वो लाश को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पसान थाना अंतर्गत दमदहा पारा रामपुर का है।

प्रेमिका ने गुस्से में फाड़ दिए प्रेमी के कपड़े

मिली जानकारी के अनुसार दमदहा रामपुर में रामायण का परिवार रहता है। उसकी पत्नी मानकुंवर और तीन बच्चे हैं। 8 सितंबर को रामायण दमदहा से किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने कटघोरा के लखमी गया हुआ था। 10 सितंबर की रात मानकुंवर ने गांव में ही रहने वाले 19 वर्षीय प्रेमी युवक समारू गोड को अपने घर बुलाई। इसके साथ ही मानकुंवर ने अपने तीनों बच्चों को एक कमरे में सुला दी और बाहर से ताला बन्द कर दी। फिर दोनों ने रात में शराब पी, मुर्गा बनाकर खाया और रात भर अय्याशी की। सुबह 3 बजे जब युवक अपने घर जाना चाहा तो मानकुंवर मना करने लगी। सुबह 5 बजे चले जाना दो घंटे मेरे साथ और बिताओ, लेकिन युवक नहीं माना और जाने की जिद करने लगा। इस लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा और मानकुंवर ने युवक के अंडरवियर और हाफ पैंट को फाड़ दी। युवक गुस्से में आया और घर के आंगन में रखे फावड़ा से उसके सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे मानकुंवर की मौत के पर मौत हो गई।

लाश को पड़ोसी के आंगन में ठिकाने लगाने का प्रयास

इसके बाद मानकुंवर निर्वस्त्र थी और उसी हालत में युवक घटना को गुमराह करने लाश को गली में घसीटते हुए रामायण के घर के बगल वाले घर पड़ोसी के आंगन में लाश को ठिकाने लगा रहा था। इस दौरान गांव में ही रहने वाले ग्रामीण की नजर पड़ी तो युवक फिर से लाश को रामायण के घर के आंगन में छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कार्रवाई शुरू की और घेराबंदी कर गांव के पास ही आरोपी को पकड़ लिया।

एक साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

पुलिस ने बताया कि आरोपी समारू गोड और मानकुंवर का पिछले साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आरोपी ने घटनाक्रम को कबूल करते हुए पुलिस ने बताया कि वो मानकुंवर से मिलने गया था। विवाद होने पर उसे गुस्सा आया और उसने घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। साभार जेटीवी।

पकड़ा गया आरोपी 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने