लखनऊ । शोमवार की शाम उत्तर प्रदेश के कई शहरों में एक साथ आसमान में कई लाइट्स जलते हुए दिखाई दिए है। इस घटना का वीडियो और फोटो दोनों ही वायरल हुए है।
जारी तस्वीरें और वीडियो में यह देखा गया है कि एक लाइन में कुछ लाइट्स एक दिशा की ओर जा रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है और कुछ लोग इसे यूएफओ तो कुछ इसे एलियंस से भी जोड़ कर देख रहे है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और फोटो वायरल हुए थे जिसमें आसमान में एक रोशनी की लकीर देखने को मिली थी। जारी फोटो और वीडियो को देखने के बाद ऐसा मालूम हो रहा है कि मानो कोई फाइटर प्लेन निकली हो और इसके बाद अपने पीछे चमकदार रौशनी छोड़ गई हो। एमएम
देखें वीडियो 1👇
https://twitter.com/pg7042892/status/1569338019626336261?s=20&t=RKquv3jxnfC76BjiinYekA
बताया जा रहा है कि यह वीडियो यूपी के लखनऊ जिले के मलिहाबाद में शूट किया गया है। यही नहीं इस घटना को कई और इलाकों में देखने का दावा किया जा रहा है। हालांकि यह रौशनी क्या है और किस कारण दिखाई मिली है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।
देखें वीडियो 2👇
https://twitter.com/sangamchauhan0/status/1569347236827643905?s=20&t=c6WW6WDn3hCIQhKLG7AUWA
सोशल मीडिया बता रहे है इसे यूएफओ-एलियंस
इन फोटो और वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे है। कुछ लोग इन लाइट्स को यूएफओ तो कुछ लोग इसे एलियंस बता रहे है। ऐसे में कुछ और युजर्स का मानना है कि यह केवल रिफ्रक्शन या अपवर्तन का परिणाम हो सकता है।
वहीं कुछ लोगों को इसे धर्म से जोड़ दिया है और उन्हें यह भी कमेन्टस् करते हुए देखा गया है कि इसे भगवान ने किया है। हालांकि इस लाइट्स को लेकर अभी तक कोई पुष्टी नहीं हो पाई है। साभार एलएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें