जौनपुर। जनपद के पूर्वोत्तर रेलवे के तहत जौनपुर-औड़िहार रेलखंड केराकत रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को लेकर गत 22-09- 2022 से केराकत रेलवे स्टेशन परिसर में आमरण अनशन कर रहे अनिल गांगुली और मनोज कमलापुरी की हालत काफी बिगड़ गई है,आनन-फानन में सीएचसी के डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर ड्रिप लगाया अनशनकारियों द्वारा रेलवे के उच्च अधिकारियों से लिखित आश्वासन चाहते हैं लिखित आश्वासन पर ही अनशन समाप्त करेंगे। ट्रेनों के ठहराव को लेकर शनिवार को संपूर्ण केराकत बंद रहा, यहां तक कि फुटपाथी व स्थायी दुकानदारों के अलावा ठेला खोमचा वालों तथा सैकडों की संख्या में
छोटे बड़े सभी वर्ग के कारोबारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रखें और बड़ी संख्या में संख्या में लोगों ने स्टेशन परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा हुए। अनशन कर रहे प्रतिनिधियों ने बताया कि इसी क्रम में क्षेत्रीय भाजपा सांसद बीपी सरोज से पत्रकार सुशील कुमार स्वामी की दूरभाष पर हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि 3 माह पूर्व ट्रेनों के ठहराव के संबंध में मैंने रेल मंत्री को पत्र दिया था और मंडल अध्यक्ष केराकत संजय सिंह के जरिए केराकत के प्रमुख लोगों को मैंने सूचना दे दिया था और फोन पर वार्ता भी किए थे। बहरहाल, केराकत तहसील की बड़ी आबादी के अलावा आसपास के तमाम ग्रामीण लोगों की रेल परिवहन सुविधा के तहत बीते तीन दिनों से जनहित के तहत ट्रेनों के ठहराव को लेकर नगर वासी लगातार आमरण अनशन में शामिल होते जा रहे हैं। वहीं अनशन स्थल पर यह भी चर्चा रही कि इतना व्यापक जनांदोलन होने के बावजूद अभी तक प्रत्यक्ष रूप से न तो क्षेत्रीय सांसद और न ही स्थानीय विधायक यहां आये और किसी प्रकार का दिलासा या भरोसा दिया। जबकि इस बीच पूर्व बीजेपी विधायक दिनेश चौधरी शनिवार को केराकत रेलवे स्टेशन अनशन स्थल पहुंचे और नागरिकों से आश्वस्त करते हुए यही कहा कि वो प्रमुख तीन ट्रेनों के ठहराव को लेकर पूरी कोशिश करेंगे। पूर्व विधायक ने इस दौरान अनशनरत केराकत रेलवे संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारी मनोज कुमार कमलापुरी और अनिल सोनकर गांगुली को जूस भी पिलाया। यह भी कहा कि यदि आगामी दो माह के अंदर उक्क्त तीनों ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ तो वो खुद नागरिकों के साथ अनशन स्थल पर बैठेंगे। वहीं अब नगर वासियों के इस जनांदोलन का कारवां बढ़ता जा रहा है और एक एक करके सभी वर्ग के लोग इसमें शामिल होते जा रहे हैं। साभार टीएम।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें