आजमगढ़ । निजामाबाद तहसील शनिवार को अखाड़ा बन गई। निजामाबाद के अल्लीपुर में बनने वाले पंचायत भवन के विवाद में दो पक्षों में विवाद छिड़ गया। इस विवाद में एक पक्ष प्रधान बांके यादव का है जबकि दूसरा पक्ष भाजपा नेता शैलेन्द्र यादव का है।
कर्मचारियों का आरोप है कि भाजपा के लालगंज जिलाध्यक्ष निशिकांत राय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लेखपाल तहसीलदार और एसडीएम के अर्दली की पिटाई की। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एडीएम प्रशासन अनिल मिश्र मामले में लीपापोती करते नजर आए। एडीएम प्रशासन मामले की जांच की बात कह रहे हैं।
तीन थानों की पुलिस और पीएसी तैनात
निजामाबाद के अल्लीपुर में पंचायत भवन के विवाद को लेकर हुई मारपीट के बाद तीन थानों की फोर्स और पीएसी को तैनात कर दिया गया है। लेखपाल संघ के अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बताया कि लालगंज के भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के नेताओं ने तहसीलदार राजीव कुमार, एसडीएम के अर्दली और लेखपाल के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया गया है। भाजपा नेताओं ने एसडीएम के साथ भी दुर्व्यवहार किया है।
कर्मचारी नेता का कहना है कि जो भी अराजक तत्व हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। कर्मचारी नेता ने बताया कि पंचायत भवन बनाने को लेकर विवाद हुआ था। इसके लिए एसडीएम की तरफ टीम से भेजी गई थी, और हम लोगों ने चिन्हांकन कर दिया था।
मामले में भाजपा के लोग बात करने आए और मारपीट की। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे एडीएम प्रशासन मामला सत्ता से जुड़ा होने के कारण जांच करने की बात करते नजर आए। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें