स्कूल से वापस लौटते समय छात्रा से युवकों ने की अश्लील हरकतें, घटना में चार लोग शामिल, एक मुठभेड़ में गिरफ्तार

स्कूल से वापस लौटते समय छात्रा से युवकों ने की अश्लील हरकतें, घटना में चार लोग शामिल, एक मुठभेड़ में गिरफ्तार

प्रयागराज । मऊआइमा पुलिस के मुताबिक वीडियो थाना क्षेत्र के सिसई सिपाह एरिया का है. गुरुवार को स्कूल गई हुई थी. वापस लौटते समय उसके साथ यह घटना हुई. जिस जगह युवक द्वारा उसके साथ छेड़खानी की गई वहां पर कुल चार लोग मौजूद थे.

इनमें एक शख्स छात्रा के साथ हो रही अश्लीलता की वीडियो बना रहा था. जबकि एक युवक वीडियो में छेड़खानी करते हुए दिखाई दे रहा. दूसरा युवक दिखाई दे रहा पर वह अश्लीलता कर रहे युवक को पकडऩे की कोशिश कर रहा था. तीसरे युवक का चेहरा वीडियो में नहीं आया है. चौथा युवक वीडियो बना रहा था. यह सारी बातें पुलिस की तफ्तीश में सामने आई हैं. प्रकाश में अभियुक्त मासूक पुत्र मसीक निवासी ग्राम सिसई सिपाह थाना मऊआइमा को गिरफ्तार किया गया. शेष तीन के बारे में पुलिस को मालूम चल चुका है. हालांकि उन तीनों में एक की भी पुलिस देर शाम तक गिरफ्तारी नहीं कर सकती थी.

जांच में यह साबित हुआ है कि वीडियो मऊआइमा थाना क्षेत्र का है. अभियुक्त ट्रैक किए जा चुके हैं. एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. शेष अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार करके कार्रवाई की जाएगी. अभिषेक अग्रवाल, एसपी गंगापार। साभार आईनेक्स्ट।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने