जौनपुर। जिले में नेशनल हाईवे किनारे महिला का अधजला शव मिला है. महिला की शिनाख्त की जा रही है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शव का ऊपरी हिस्सा(चेहर, गर्दन, हाथ) बुरी तरह से जले हुए हैं. चेहरा जला होने के कारण शव की शिनाख्त नहीं हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम भी मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के सवंशा गांव के पास वाराणसी लखनऊ हाईवे से 30 मीटर की दूरी पर शनिवार की रात में एक महिला की हत्या कर दी गई. हत्या का साक्ष्य मिटाने के लिए उसके चेहरे व गले को भी जला दिया गया है. सुबह घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखवा दिया है. मृतक महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष के आस-पास है. महिला नीले रंग का चेक सलवार व लाल रंग की कमीज और हाथ में ब्रेसलेट और दो चूड़ी पहने हुए है.
महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी
इस घटना के बारे में सीओ सदर संत कुमार उपाध्याय ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के सवंसा के समीप नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात महिला का आधा जला हुआ शव मिला है. महिला के कपड़े और पहनावे के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है. साभार ईटीवी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें