जौनपुर । जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त हो गई है।
अगर अंतिम अवसर प्रदान किए जाने के बाद भी आरक्षित वर्ग की सीट रिक्त रह जाती है तो ऐसी रिक्त सीटों के सापेक्ष अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को प्रवेश हेतु अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट उपलब्ध कराई जा रही है।
प्रथम चरण की काउंसलिंग खत्म होने के बाद बची हुई सीट पर काउंसलिंग 16 सितंबर से शुरू होगी। इसके बाद बची हुई सीट के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएग। ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर तक लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण की काउंसलिंग के बाद जिस पाठ्यक्रम में सीट बची है उस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अंतिम चरण की काउंसलिंग 16 सितंबर से शुरू की जाएगी।
मेरिट के आधार पर बच्चों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जा रहा है। अंतिम अवसर प्रदान किए जाने के क्रम में आरक्षित वर्ग की रिक्त सीट पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अवसर प्रदान किया जाएगा।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि परिसर में संचालित विषयों में 2022-24 सत्र के लिए प्रथम चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर विश्वविद्यालय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के उपरांत सीधे संबंधित पाठ्यक्रम के विभागाध्यक्ष से संपर्क कर रिक्त सीट पर प्रवेश ले सकते हैं। साभार टीएम।
![]() |
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें