जमीअत उलमा ए हिंद की आवश्यक बैठक हुई संपन्न, तमाम पहलुओं पर हुई चर्चा

जमीअत उलमा ए हिंद की आवश्यक बैठक हुई संपन्न, तमाम पहलुओं पर हुई चर्चा

हाफिज नियमत, मछलीशहर

जौनपुर । मछलीशहर जमीअत उलमा ए हिंद जिला जौनपुर के तत्वाधान में बीती शाम बाद नमाज मगरिब मदरसा जामिया सिद्दीकीया सिराजुल उलूम अल्वियाना कस्बा में जिला वर्किंग कमेटी और कार्यकारिणी समिति के अधिवेशन का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि कारी नौशाद जमीअत उलमा ए हिंद ऑर्गेनाइजर ने मिल्लत फंड के सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की जमीयत यूथ क्लब भारत स्काउट गाइड मैं जुड़ने की बात कही और मुख्तलिफ पहलुओं पर चर्चा हुई।

 मौलाना असद अल हुसैनी ने  बिरादरान ए वतन के सामने इस्लाम की सही तस्वीर पेश करने व अपने आमाल को सुधारने पर जोर दिया और सद्भावना मंच की बातें कहीं। सम्मेलन की अध्यक्षता मौलाना तौकीर अहमद ने किया। उन्होंने मछलीशहर तहसील कार्यकारिणी में सदर मौलाना जलालुद्दीन, जनरल सेक्रेटरी , हाफिज मोहम्मद हुसैन,खजांची बबलू राईन, आदि का इंतखाब किया। इसमौके पर मौलाना हैदर, पटेल, क़ारी सरफराज अहमद, समीर हाशमी, दानिश अंसारी, शकील अंसारी, मुस्तफा सोनी, फैय्याज़ अंसारी, शज़रुल, हाजी अज़हर सलीम, हाजी मोईद खान, सलमान अंसारी, कादिर राइन,डब्बू, हमज़ा मलिक आदि लोग मौजूद थे।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने