कुछ दिनों पहले सुर्खियों में आए सिपाही मनोज कुमार का तबादला इस जनपद में हुआ

कुछ दिनों पहले सुर्खियों में आए सिपाही मनोज कुमार का तबादला इस जनपद में हुआ

फिरोजाबाद। जिले में पुलिस लाइन के मेस के खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाकर हंगामा करने वाले सिपाही मनोज कुमार का शासन ने तबादला कर दिया है.

पुलिस हेडक्वार्टर ने सिपाही मनोज का गाजीपुर जनपद के लिए ट्रांसफर किया है. कुछ दिनों पहले यह सिपाही सुर्खियों में था.उसने पुलिस लाइन की मेस की गुणवत्ता पर सवाल उठाकर हंगामा किया था. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

सिपाही मनोज कुमार मूल रूप से अलीगढ़ जनपद का रहने वाला है. उसकी ड्यूटी न्यायालय के सम्मन सेल में लगी थी. कुछ दिनों पहले मनोज कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था. सिपाही के हाथ मे थाली थी जिसमें कुछ रोटियां और पतली सी दाल थी.

सिपाही रो-रो कर अपना दर्द बयां कर रहा था. उसका कहना था कि कई घंटे मेहनत करने के बाद उन्हें ऐसे खाना दिया जाता है जिसे कुत्ते भी नहीं खा सकते हैं.उसने अकेले ही हाईवे पर धरना भी दिया था जिसके बाद पुलिस विभाग की जमकर छीछालेदर हुयी थी.

अब इस सिपाही का तबादला भी हो गया है. पुलिस हेडक्वार्टर की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक प्रशासनिक आधार पर सिपाही का ट्रांसफर गाजीपुर जनपद के लिए किया गया है. उसका तबादला आदेश भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साभार ईटीवी।

सिपाही, मनोज कुमार 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने