सरकारी योजना के नाम पर जालसाजी करने वाले दो ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरकारी योजना के नाम पर जालसाजी करने वाले दो ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर । जौनपुर पुलिस ने सरकारी योजना के नाम पर जालसाजी करने वाले दो ठग को गिरफ्तार किया है।

जालसाजी करने के लिए ठग द्वारा आवास और पेंशन योजना के नाम पर 11 हजार लोगों का डाटा जुटाया गया था। पुलिस ने सुरेरी थाने में धारा 419/420/467/468 और 471 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। ठग गुलाब जायसवाल के खिलाफ मऊ जनपद के थाने में भी जालसाजी का मुकदमा दर्ज है।

पकड़े गए आरोपी 

ठग द्वारा हवाई, रेल और बस यात्रा को फ्री में कराए जाने की बात भी कही गई थी। पुलिस ने इस संबंध में सुरेरी थाना में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। इन लोगों द्वारा महिला सशक्तिकरण नाम से संगठन भी बनाया गया था। ग्रामीण स्तर पर संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए भी धन उगाही की जाती थी। ठगों के पास लगभग 11 हजार लोगों का डाटा इकट्ठा हो गया था।

पेंशन दिलाने के नाम पर इन लोगों द्वारा लाभार्थियों से पैसे लिए जाते। लाभार्थियों से बाकी जानकारी फॉर्म भराते वक्त इनके द्वारा ले ली गई थी। जौनपुर पुलिस ने गुलाब जयसवाल और अनीता सिंह को सरकारी योजना के नाम पर जालसाजी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। सरकारी योजना के नाम पर लाभ दिलाने के लिए दोनों आरोपियों द्वारा जालसाजी की जाती थी। ठग द्वारा वेबसाइट भी तैयार की गई थी। ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को विधवा पेंशन दिलाने के नाम पर इन से फॉर्म भराया जाता था। इसके अलावा पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे जरूरी कागजात भी ले लिए जाते थे। साभार टीएम।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने