गाजियाबाद । जनपद के एक रेस्टोरेंट में युवती से अश्लीलता और अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवती को तमंचे के बल पर रेस्टोरेंट ले गया और यहां उसके साथ अभद्रता करते हुए वीडियो बनाई और इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी युवक बिलाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिलाल पीड़िता का ममेरा भाई है।
ममेरे भाई ने किया बहन से रेप
विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार निवासी पीड़ित युवती ने बताया कि वह मां और तीन भाइयों के साथ रहती है। उसकी मां बीमार हैं और भाई रोजाना सुबह ही मजदूरी करने निकल जाते हैं। पिछले करीब चार साल से उसके घर में ममेर भाई बिलाल का आना-जाना है, जो कैला खेड़ा का रहने वाला है।
युवती ने बतयाा कि करीब चार महीन पहले वो घर में अकेली थी। तभी बिलाल घर आया औ तमंच के बल पर उसके साथ बलात्कार किया। यही नहीं, बिलाल ने अश्लील वीडियो भी बना ली और वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार युवती को ब्लैकमेल करता रहा।
बहन पर निकाह का बना रहा था दबाव
पीड़िता ने बताया कि बीते 29 अगस्त को वह मार्केट में अपनी बीमार मां की दवाई लेने गई थी। इस दौरान रास्ते में बिलाल से बिलाल आया और तमंचा दिखाकर उसे जबरन सेक्टर-11 प्रताप विहार के रेस्टोरेंट में ले गया। पीड़िता का आरोप है कि बिलाल ने उस पर निकाह करने का दबाव भी बनाया। जबिक बिलाल पहले से ही शादीशुदा है। इंकार करने पर आरोपी ने युवती को दबोच लिया और अभद्रता करते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दी।
मामले में पीड़िता बुधवार को विजयनगर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने बताया कि आरोपी बिलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। फिर उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। उधर, आरोपी बिलाल को आज यानी बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। साभार बीटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें