पीएफआइ से ताल्लुक रखने वाले मदरसा के शिक्षक सहित दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीएफआइ से ताल्लुक रखने वाले मदरसा के शिक्षक सहित दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर । पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) से ताल्लुक रखने वाले संदिग्धों पर शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार को आजमगढ़ से आई एटीएस ने स्थानीय पुलिस व खुफिया तंत्र के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शाहगंज में संचालित मदरसा के शिक्षक सहित दो को गिरफ्तार कर लिया।

एटीएस की आजमगढ़ टीम को सुराग मिले थे कि सरपतहां के उसरौली गांव का 27 वर्षीय अबू हुफैजा पीएफआइ की गलत गतिविधियों में संलिप्त है। एटीएस की टीम एसटीएफ व खुफिया इकाई इंटेलीजेंस ब्यूरो (आइबी) के स्थानीय अधिकारियों को साथ लेकर उसरौली अबू हुफैजा के घर धमक पड़ी।

घर पर अबू हुफैजा के पिता आकिल अहमद व तीन लड़कियां मिलीं। इनमें उसकी सगी छोटी बहन, बड़ी बहन की बेटी व मामा की बेटी थी। अबू हुफैजा के बारे में पूछने पर आकिल ने बताया कि वह नजीराबाद (शाहगंज) में इदारा महदुल कुरान मदरसा में पढ़ाता है।

घंटों कड़ी पूछताछ की गई

पास में ही स्थित मिल्लतनगर में खेतासराय के बारा कलां निवासी दानिश का मकान किराए पर लेकर रहता है। आकिल को कस्टडी में लेकर टीम हुफैजा के किराए पर लिए मकान पर पहुंची। अबू हुफैजा घर पर अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ मौजूद था। घंटों कड़ी पूछताछ के बाद आरोपित को शांतिभंग की धारा में 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा के लिए चालान कर दिया। इसी तरह दो वर्ष सहावें गांव के साजिद को पीएफआइ से जुड़ा होने के संबंध में हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, उसे भी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने