उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली है. दोनों की लाश एक ही पेड़ पर अलग-अलग फांसी के फंदे में लटकती मिली है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है.
सामाजिक बहिष्कार के डर से आत्मघाती कदम उठाने की बात सामने आई है. इस तरह प्यार का दर्दनाक अंत हुआ है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
पूरा मामला इंदवार थाना क्षेत्र के अमरपुर चौकी क्षेत्र के गंजरहा गांव का है, जहां बजरंग धाम में पेड़ पर प्रेमी युगल की लाश मिली है. मृतकों की पहचान लक्ष्मण गोंड (22 वर्ष) और लक्ष्मी कोल (18 वर्ष) के रूप में हुई है. समाज से बहिष्कृत होने के डर से प्रेमी युगल ने जीवन लीला समाप्त कर ली.
परिजनों के मुताबिक देर रात करीब 11 बजे दोनों अपने घरों में सामान्य तरीके से खाना खाकर कमरे में सोने चले गए थे. जब सुबह वो कमरे में नहीं मिले तो उनकी तलाश की गई. तब गांव से एक किमी दूर बजरंग धाम स्थित महुए के पेड़ पर दोनों की लाश फांसी पर लटकती मिली. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद अमरपुर पुलिस मौके पर पहुंची है. दोनों प्रेमी जोड़े की लाश पेड़ से नीचे उतार कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजवा दिया है. परिजनों से पूछताछ कर रही है. जिससे आत्महत्या की कोई ठोस वजह मिल सके. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. साभार एलआर।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें