जौनपुर । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पीसीएस 2021 के अंतिम परीक्षा परिणाम में जंग बहादुर शुक्ल पुत्र डॉ अनंत शुक्ल ने गौरव हासिल करते हुए अपने कुल समाज के साथ-साथ जनपद का भी नाम गौरवान्वित करने का श्रेय हासिल किया है ।
बुधवार को घोषित हुए पीसीएस परीक्षा परिणाम की जंग में जंग बहादुर शुक्ला पुत्र डॉ अनंतकुमार शुक्ल ने अपने संवर्ग में 8 वा स्थान हासिल किया है उन्हें सब रजिस्टार पद पर चयनित होने का गौरव मिला है ।इन्होंने स्नातक की परीक्षा, विज्ञान वर्ग में, कुटीर महाविद्यालय चक्के से उत्तीर्ण की है।श्री जंग बहादुर शुक्ला दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री वशिष्ठ नारायण शुक्ल के पौत्र हैं। श्री शुक्ला ग्राम ,शुक्ल की तरी , पोस्ट मई ,केराकत जनपद जौनपुर के निवासी हैं। इनका चयन पूर्व में इंटेलिजेंस ब्यूरो में हुआ था। इनके चयन को लेकर घर परिवार शुभचिंतक एवं जनपद वासियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। साभार एसएच।
![]() |
जंग बहादुर शुक्ल |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें