आजमगढ़ । जनपद में आशा बहू के नोडल अधिकारी को पीटने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि आशा कार्यकर्ता नोडल अधिकारी से बहस कर रही है। फिर अचानक वो कुर्सी उठाकर नोडल अधिकारी पर फेंक देती है। मामले में CMO ने जांच का निर्देश दिया है। मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा का बताया जा रहा है। 10 अक्टूबर को नोडल अधिकारी आशा बहुओं के साथ बैठक कर रहे थे। तभी आशा बहू ने अवैध वसूली का आरोप लगाकर नोडल अधिकारी को पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने वीडियो बना लिया। गुरुवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
दरअसल, ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं व संगिनियों का मानदेय व अन्य भुगतान काफी दिनों से बकाया चल रहा है। जिसे लेकर पीएचसी में अक्सर ही आशाओं का जिम्मेदारों से विवाद होता रहता है। बताया जा रहा है कि बकाया भुगतान के पीछे जिम्मेदार अधिकारी घूस की मांग कर रहे थे।
10 अक्टूबर को आशा संगिनी मीनू सिंह और कुछ अन्य लोग अपने बकाया भुगतान को लेकर BPCM (ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर) कार्यालय पहुंचीं। यहां पर भुगतान को लेकर नोडल अधिकारी शमशाद अहमद और एक क्लर्क से पहले तो कहासुनी हुई। इसके बाद आशा संगिनी ने कुर्सी उठाकर अधिकारी को पीटना शुरू कर दिया।
अवैध वसूली को लेकर भड़की आशा संगिनी
आशा संगिनियों ने कहा, ''शमशाद अहमद की अवैध वसूली से हम लोग तंग आ गए हैं, जिस कारण यह कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ा।'' आशा संगिनी मीनू सिंह ने बताया कि यहां पर जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है, शिकायत के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है।
ठेकमा में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी जैनेन्द्र ने बताया कि यह प्रकरण पुराना है। इससे पहले यहां पर तैनात रहे पूर्व प्रभारी चिकित्साधिकारी रमेश सोनकर और शमशाद अहमद पर यहां की आशा संगिनियों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। साभार डीबी।
देखिए वीडियो।
साभार न्यूज18.👇
https://youtube.com/shorts/6IyJriV5qY0?feature=share
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें