अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर ,नजूल की जमीन पर बने 3 अवैध निर्माणों को ढहा दिया

अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर ,नजूल की जमीन पर बने 3 अवैध निर्माणों को ढहा दिया

गाजीपुर । जनपद में रविवार को अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। प्रशासन ने नजूल की जमीन पर बने 3 अवैध निर्माणों को ढहा दिया। गाजीपुर की सदर तहसील के गोराबाजार, फॉक्सगंज में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही।

सदर तहसीलदार अभिषेक कुमार ने बताया, "क्षेत्रीय लेखपाल से सूचना मिली थी कि गोरा बाजार और फाक्सगंज में 3 लोगों ने नजूल की जमीन पर अवैध निर्माण किया है। मौके पर पहुंचने पर जानकारी हुई कि दयानंद, सुशील और लालू यादव नजूल की जमीन पर अवैध निर्माण करा रहे हैं।"

जमीन की कागजात नहीं दिखा पाए आरोपी

तहसीलदार ने आगे बताया,"तीनों आरोपियों से कागजात मांगे गए, जो उपलब्ध नहीं करा पाए। जांच में पता चला कि अवैध निर्माण की जा रही जगह नजूल की भूमि है, जिस पर राज्य सरकार का हक है। इस पर बुलडोजर से अवैध निर्माण को तत्काल ध्वस्त करा दिया गया। इस दौरान प्रशासन की पूरी टीम और पुलिस बल भी मौजूद रहा। साभार डीबी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने