प्रतापगढ़ । जिले में मार्मिक हादसा हुआ। एक ही घर में दो मौत ने परिवार को आहत कर दिया। पति की मौत का गम पत्नी नहीं झेल सकी। सदमे में उसकी भी मौत हो गई।
उसके पति की रविवार की सुबह हादसे में मौत हुई थी। पति की मौत की जानकारी होने के बाद पत्नी के साथ भी यह घटना हुई। अचानक दो लोगों की मौत से परिवार के लोगों के आंसू नहीं रुक रहे हैं। पड़ोसी भी गमगीन हैं।
लखनऊ-जौनपुर हाईवे पर बाइक सवार सोनूलाल की वाहन की टक्कर से हुई मौत : फतनपुर थाना के गौरा पूरे बदल गांव का रहने वाला 35 वर्षीय सोनूलाल सोनी पुत्र प्यारे लाल का गौरा अस्पताल के पास जनरल स्टोर है। वह रविवार की भोर में करीब चार बजे बाइक से रानीगंज की तरफ आ रहा था। रानीगंज थाना में लखनऊ-जौनपुर हाईवे पर फतेहपुर गांव के निकट किसी वाहन की टक्कर से सोनूलाल सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पर पहुंची रानीगंज पुलिस ने हादसे की जानकारी सोनूलाल के परिवार के लोगों को दी। मौके पर स्वजन पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सदमे में सोनूलाल की पत्नी नीतू की भी मौत : साेनूलाल की मौत की सूचना के बाद उसकी 33 वर्षीय पत्नी नीतू इस गम को बर्दाश्त नहीं कर सकी। पति की मौत के सदमे में उसकी तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे गौरा अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए। स्वजन उसका शव लेकर घर चले आए।
दो बेटी व एक बेटे के नहीं रुक रहे आंसू : इसकी सूचना पर फतनपुर थानाध्यक्ष रविंद्र तिवारी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। स्वजनों ने नीतू के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। सोनूलाल के दो बेटी व एक बेटा है। बेटी जाह्नवी 13 वर्ष की और मुस्कान 12 वर्ष की है, जबकि बेटा आर्यन 10 वर्ष का है। इस घटना से सोनूलाल के परिवार में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। सोनूलाल के पिता प्यारेलाल उर्फ झब्बू सहित बच्चे रो-रोकर बेहाल हैं। चर्चा यह भी है कि सोनू लाल व उसकी पत्नी नीतू में शनिवार को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। शाम को भी दोनों में अनबन हुई थी। हालांकि घरवाले व पुलिस ऐसी किसी जानकारी से इंकार कर रहे हैं।
क्या कहते हैं फतनपुर के थानाध्यक्ष : फतनपुर के थानाध्यक्ष रविंद्र तिवारी का कहना है कि पति के मौत के सदमे से पत्नी की मौत हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम न कराने की बात कही। साभार जेएनएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें