मसूरी । मसूरी में तीन दिवसीय एसएस चौहान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है. आज टूर्नामेंट का दूसरा दिन है. पहले दिन के मुकाबले में एमपीएस, जौनपुर क्लब और कैमलबैक की टीम विजयी रही.
मसूरीः एसएस चौहान स्पोर्ट्स क्लब मसूरी की ओर से सर्वे ग्राउंड में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. टूर्नामेंट के शुभारंभ मौके पर एसएस चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. यह टूर्नामेंट एसएस चौहान समर्पित है. पहले दिन हुए मुकाबले में एमपीएस, जौनपुर क्लब और कैमलबैक की टीम ने जीत हासिल की. आज टूर्नामेंट का दूसरा दिन है.
मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि एसएस चौहान की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मसूरी और आसपास के टीमें प्रतिभाग कर रही है. मसूरी में खेल मैदान का अभाव होने के कारण खिलाड़ियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व में प्रस्तावित भिलाड़ू स्टेडियम के निर्माण को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन वन विभाग के तकनीकी दिक्कतों के कारण स्टेडियम का निर्माण नहीं हो पा रहा है.
मसूरी में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट जारीः खेल महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार, पानी के लिए भटकते दिखे बच्चे, छलका दर्द
उन्होंने कहा कि सर्वे मैदान के पुनर्निर्माण के साथ शौचालय और रेस्ट रूम के निर्माण की अनुमति सर्वे ऑफ इंडिया से अनुमति मांगी गई है. उन्होंने कहा कि समिति की ओर से खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म देने का प्रयास किया गया है. जो सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में खेलों की तरफ बच्चों को डालना जरूरी है. समिति की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जाना एक अच्छा प्रयास है.
इनके बीच हुआ मुकाबलाः प्रतियोगिता में पहला मैच
एमपीएस बनाम शिशु मंदिर खेला गया. जिसमें एमपीएस ने शिशु मंदिर को 6 विकेट से हराया. दूसरे मैच इंद्र कॉलोनी बनाम जौनपुर क्लब रहा. जिसमे जौनपुर क्लब ने इंद्र कॉलोनी को 6 विकेट से हराया. दूसरा मैच इंद्रा कॉलोनी बनाम जौनपुर क्लब खेला गया. जिसमें जौनपुर क्लब ने यह मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया. वहीं, तीसरा मैच कैमलबैक बनाम डायनामाइट रहा. यह मैच कैमलबैक ने 41 रन से जीता. साभार ईटीवी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें