पुलिस ने एक साथ चार होटलों में की छापेमारी, बड़े सेक्स रैकेट का किया खुलासा,8 युवक-युवतियां गिरफ्तार

पुलिस ने एक साथ चार होटलों में की छापेमारी, बड़े सेक्स रैकेट का किया खुलासा,8 युवक-युवतियां गिरफ्तार

सागर। सागर में सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सागर के चार होटलों में छापा मारा।

इन होटलों में 8 युवक-युवतियां तन की संतुष्टि में लगे हुए मिले। इसके बाद पुलिस ने सभी युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। साथ ही इन होटलों के संचालकों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी के खिलाफ देह व्यापार के तहत मामला दर्ज किया है।

दरअसल त्योहारों को देखते हुए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने सागर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। आसामाजिक तत्वों की पहचान के लिए पुलिस ने रविवार को राजाखेड़ी बड़तूमा मकरोनिया स्टेशन गौर नगर मकरोनिया थाना अंतर्गत 3 होटलों पर छापा मारा।

पुलिस ने सागर-नरसिंहपुर रोड स्थित प्रिंस होटल (Prince Hotel), पंचवटी होटल(Panchavati Hotel), आर्यन होटल (Aryan Hotel) और प्रिंस होटल (Prince Hotel) में छापा मारा। इन होटलों में संदिग्ध हालत में चार-चार युवक और युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही होटल संचालकों को भी गिरप्तार किया। सभी पर र देह व्यापार के तहत मामला दर्ज किया गया है। साभार एलआर।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने