फिरोजाबाद । युवक पर फर्जी नाम से रईस महिलाओं से दोस्ती करता है. इसके बाद अपनी मीठी-मीठी बातों में बड़े घराने की महिलाओं को जाल में फंसा लेता है. जबरन शरीरिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल करता है.
इसके बाद लगातार रुपए की मांग करते रहता है. चार पीड़ित महिलाओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी आपबीती बताई.
महिलाओं को जाल में फंसाने का मामला शनिवार को सुर्खियों में आया. चार पीड़ित महिलाएं सोशल मीडिया पर एक दूसरे के संपर्क में आईं. एक साथ आरोपित के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला लिया. महिलाओं से एक करोड़ से अधिक की ठगी हुई है. तीन महिलाएं आगरा और एक दिल्ली की निवासी है. दो महिलाओं ने जबरन शरीरिक संबंध बनाने और ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित महिलाओं ने यूथ हॉस्टल में संयुक्त प्रेसवार्ता बुलाई थी.
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि आरोपित मूलत टूंडला का निवासी है. आगरा में ठिकाने बदलकर रहता है. Facebook पर दूसरे नामों से अकाउंट बनाता है. आरोपित का असली नाम मोहित है. आरोपित बेहद शातिर है. दर्द भरी कहानी सुनाता है. खुद को गूगल कंपनी में एचआर बताता है. जबकि हकीकत कुछ और ही है.
एक पीड़ित महिला सदर क्षेत्र की निवासी है. महिला ने बताया कि 2016 में फेसबुक पर मोहित से दूसरे नाम से दोस्ती की. खुद को अनाथ बताया. जानकारी दी कि उसकी पत्नी भाग गई है. बच्चा हॉस्टल में पढ़ता है. महिला से बच्चे के इलाज के नाम पर रुपए लिए. अपनी शादी में जेवरात चढ़ाने के नाम पर उनसे जेवरात मांग लिए. जेवरात वापस मांगने पर आरोपी ने भगवान टॉकीज के पास बुलाया. जवाहर नगर कालोनी में एक कमरे पर ले गया और रेप किया. साभार एलआर।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें