आजमगढ़ । जनपद पुलिस ने दूसरे की पत्नी को भगाने वाले को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़ित ने महराजगंज थाने को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि आरोपी इन्दल वर्मा मेरी पत्नी को कहीं बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस मामले में पुलिस ने धारा 366, 376 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। मामले की विवेचना कर रही पुलिस को आरोपी की लोकेशन संतकबीरनगर जिले के घनघटा में मिली।
आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले की विवेचना कर रही पुलिस ने आरोपी इंदल कुमार वर्मा को घनघटा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर सुभाष चन्द्र दूबे ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर लगातार जिले की पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए जब पुलिस ने आरोपी की लोकेशन को ट्रैस करना शुरू किया तो वह संतकबीरनगर में मिली। जिसके बाद जिले की पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल को रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें