जौनपुर । रामपुर ब्लाक प्रमुख पद के लिए उप चुनाव की चल रही प्रक्रिया में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। सुबह 11 बजे से तीन बजे तक मतदान और उसके बाद हुई मतगणना में राहुल सिंह को नए ब्लाक प्रमुख चुना गया।
सुबह 11 बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ तो एक-एक बीडीसी सदस्य आने लगे। कुछ तो बाहर तक एकत्रित होकर आए, लेकिन मतदान स्थल तक पहुंचने से पहले अलग-अलग होकर गए। तीन बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। आधे घंटे के ब्रेक के बाद जब मतगणना शुरू हुई तो राहुल सिंह को कुल 52 तो नीलम राजेश सिंह को कुल 43 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार राहुल सिंह ने नौ मतों से जीत दर्ज की। विजेता को प्रमाणपत्र उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने डीएम सुनवाई कक्ष में दिया। सुरक्षा को लेकर सुबह से ही ब्लाक पर कई थानों की पुलिस फोर्स व अधिकारी मौजूद रहे। निर्वाचन विभाग के अनुसार कुल 100 में से 99 बीडीसी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। एक बीडीसी की तीन दिन पहले मृत्यु हो चुकी है। गलत तरीके से मतदान होने के कारण चार मत निरस्त हो गए। जिसके चलते कुल 95 वैध मतों की गिनती की गई। चुनाव को लेकर दो माह पहले ही राहुल सिंह की तरफ से अविश्वास प्रस्तुत किया गया था। इसके लिए फार्मों की बिक्री 19 अक्तूबर तक की गई। 19 अक्तूबर को नामांकन, 20 को नाम वापसी की तिथि नियत की गई थी।
आधा किमी तक कराई गई बैरिकेडिंग
मतदान स्थल से आधा किमी दूर तक दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई थी। एहतियात के तौर पर आस-पास की सभी दुकानों को भी बंद करा दिया गया था। इससे लोग चाय-पान के लिए तरस गए। वहीं पर बैरिकेडिंग के अंदर वाहन, मोटरसाइकिल एवं पैदल चलना भी बंद करवा दिया था। यहां तक की स्वास्थ्य केंद्र रामपुर पर दवा लेने जाने पर भी रोक लगाई गयी थी, जिससे मरीजों व तीमारदारों को फजीहत झेलनी पड़ी। साभार ए. यू।
![]() |
राहुल सिंह, फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें