पार्क में टहलने गए पति-पत्नी में हुई मनमुटाव,पत्नी पति को इतना मारती है कि मशीन पर झूलने लगता है, देखे विडियो

पार्क में टहलने गए पति-पत्नी में हुई मनमुटाव,पत्नी पति को इतना मारती है कि मशीन पर झूलने लगता है, देखे विडियो

अजब गजब। हमारे आस-पास कई ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जिसे देखते ही लोग चकित कह जाते हैं. कभी पति-पत्नी में सरेराह झगड़ा हो जाता है तो कभी दो दोस्त आपस में भिड़ जाते हैं.

सोशल मीडिया पर इसी कड़ी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसमें आप देख सकते हैं एक पति-पत्नी पार्क में टहलने गए हुए थे. लेकिन वहीं पर दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाता है. पत्नी इतना गुस्सा हो जाती है कि पति को झूले पर ही पीटने लगती है.

पति-पत्नी की लड़ाई

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह पार्क में पति-पत्नी टहल रहे होते हैं. कुछ देर बाद वो एक्सरसाइज के लिए मशीन के पास जाते हैं. यहीं पर दोनों में मनमुटाव हो जाता है और देखते ही देखते पत्नी का पारा चढ़ जाता है. पत्नी यहां पति को इतना मारती है कि वो मशीन से उतर ही नहीं पाता है और झूलने लगता है.

जिस तरह से पार्क में सरेआम पत्नी अपने पति की पिटाई में लगी है वैसा दृश्य आपने आजतक नहीं देखा होगा. नेटिजन्स भी वीडियो देखने के बाद खूब रिएक्शन दे रहे हैं. इसे butterfly__mahi नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. साभार आईसी।

देखिए वीडियो 👇

https://www.instagram.com/reel/Cj2yi7FBg_o/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने