वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में टीबी का इलाज कराने आया हत्या का आरोपित कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
चर्चा यह है कि आरोपित पर निगाह रखने वाले दो सिपाही कर्मी मोबाइल देखने में मशगूल थे। सोचनीय यह रहा कि कैदी की हथकड़ी रहस्यमय परिस्थिति में खुल गई थी। कैदी के फरार हो जाने की जानकारी होते ही प्रशासन में खलबली मच गई।
जब उसके फरार हो जाने की जानकारी मिली तो सोनभद्र सहित वाराणसी जनपद में खलबली मच गई। जानकारी होते ही पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए और वाराणसी, चंदौली जिले में उसकी खोजबीन करने में लग गए। सवाल यह उठने लगा कि आखिर कैदी की हथकड़ी कैसे खुल गई। जबकि चाबी सिपाहियों के पास थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों सिपाही मोबाइल देखने में मशगूल थे। चर्चा यह भी रही कि कैदी भागने के लिए अस्पताल में आने के बाद ही योजना बनाने में लग गया था।कड़ी सुरक्षा के बीच कैदी के फरार होने में कुछ लोगों ने उसका साथ भी जरुर दिया होगा।
बहरहाल मामला जो भी हो, लेकिन हत्यारोपित कैदी के फरार हो जाने को लेकर पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें