नई दिल्ली। धर्म परिवर्तन कर विवाह करने के बावजूद रूफी को खुशियों की सौगात नहीं मिल पाई। लव मैरिज के कुछ समय बाद पति ने रंग बदलना शुरू कर दिया। दूसरी महिला के चक्कर में पति ने पीड़िता का साथ छोड़ दिया।
फिलहाल वह बेहद मुश्किल हालात में अपनी गुजर-बसर कर रही है।
मासूम बेटी की जिम्मेदारी भी सिर पर है। बेवफा पति द्वारा सरेआम मारपीट और लूटपाट किए जाने से आहत होकर पीड़िता ने अब पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में यह मामला प्रकाश में आया है।
कृष्णा कुंज कविनगर निवासी रूफी उर्फ अंजली चौधरी की पर्सनल लाइफ पिछले करीब 6 माह से डिस्टर्ब चल रही है। वह मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती है। रूफी ने युवक कपिल कुमार से विवाह किया था। विवाह से पहले धर्म परिवर्तन कर रूफी ने अपना नाम अंजलि चौधरी रख लिया था।
इकलौती संतान होने के कारण माता-पिता ने बड़े लाड़-प्यार से पालन-पोषण किया था। कपिल से शादी के बाद अंजलि ने बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि मैरिज के कुछ माह पश्चात पति में एकाएक बदलाव आ गया। वह जरा-जरा सी बात पर गाली-गलौच एवं मारपीट कर मायके से रकम लाने का दबाव डालता।
इस दरम्यान अंजलि के माता-पिता का भी निधन हो गया। आरोप है कि पति ने दूसरी औरत के चक्कर में लगभग 6 माह पहले उसे जबरन घर से निकाल दिया था। वीरवार को आरोपी ने बाजार में मारपीट कर सोने की चेन, मोबाइल और 3 हजार रुपए भी छीन लिए थे।
यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद वह घर पहुंची, मगर कपिल अपने 2 साथियों के साथ वहां आ पहुंचा और पुन: मारपीट की। उधर, एसएचओ अमित काकरान का कहना है कि शिकायत के आधार पर कपिल सहित 3 आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांचोपरांत उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साभार एनटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें