गाजियाबाद के युवती को जौनपुर के लड़के से फेसबुक पर हुआ प्यार,ससुराल पहुंची तो मिल रही है प्रताड़ना

गाजियाबाद के युवती को जौनपुर के लड़के से फेसबुक पर हुआ प्यार,ससुराल पहुंची तो मिल रही है प्रताड़ना

गाजियाबाद । जनपद के विजय नगर की रहने वाली एक युवती को कदम-कदम पर धोखा मिल रहा है। पहले उसकी शादी पंजाब में हुई तो पति नशेड़ी निकल गया। उससे तलाक हुआ तो बदलापुर के रहने वाले एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती हो गई।

दोनों ने मंदिर में पहुंचकर साथ जीने और मरने की कसमें खाई। उसे विधिक मान्यता देने के लिए कोर्ट मैरिज भी कर लिया लेकिन ससुराल पहुंची तो सात दिन के बाद ही प्रताड़ना मिलने लगी।

तीन महीने बाद ही ससुराल में प्रवेश पर रोक लगा दी गई। ऐसे में पीड़िता ने बदलापुर थाने में तहरीर देकर पति, सास सहित कुल छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि पहले पति से तलाक के बाद गाजियाबाद के एक मॉल में काम करती थी।

उसी दौरान फेसबुक पर बदलापुर के दिलीप का मैसेज पहुंचा। उसने दोस्ती के लिए हाथ बढ़ाया। पहले तो युवती ने इंकार किया, लेकिन बाद में युवती तैयार हो गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। दोनों ने चार जून को मंदिर में पहुंचकर शादी की और उसे विधिक मान्यता देने के लिए 16 जून को कोर्ट मैरिज कर लिया।

मायके जाते ही पति ने बात करना कर दिया बंदबताया कि शादी के बाद जब ससुराल में बदलापुर पहुंची तो सात दिन के बाद ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। किसी तरह से तीन महीने का समय बीता। इसी बीच युवती के मौसेरे भाई की मौत हुई तो उसने मायके जाने की बात कही।

ससुराल वालों ने लखनऊ तक ले जाकर गाड़ी में भी बैठा दिया, लेकिन जाते ही पति ने बात करना बंद कर दिया। 10 अक्तूबर को जब बदलापुर वापस आई तो घर में घुसने से रोक दिया गया। पति से अब तक न तो मुलाकात हुई और न ही बात। ऐसे में उसने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

ससुराल में घुसने पर जिंदा जलाने की धमकीयुवती ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि चार जून को दिलीप सिंह निवासी ग्राम भलुआही के साथ शादी की थी। इसके बाद तीन माह तक वह अपने ससुराल रही। शादी के कुछ दिन बाद पति दिलीप सिंह, ससुर दिवाकर के साथ ही ननद, ननदोई, देवर, आजी सास, सास मिलकर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगीं।

10 अक्तूबर को करीब दो बजे जब मायके से आई तो आजी सास, सास, ननद व अन्य ने घर से निकाल दिया। ससुराल की चौखट पर दोबारा पैर रखने पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने